About Us
When I started my journey as a creator I face many problems. Many new creator started journey to become an influencer. They started with full energy but with the passage of time their energy level decreased due to Monetization condition dose not full fill.
फिर मैंने सोच क्यों न एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जाए जहाँ नए लोगों को होंसला मिले और उनकी कुछ मदद की जा सके ।
मैंने एक ऐसी ही community बनाने का सपना देखा है जो एक दुसरे की मदद करे । एक बार जब monetization की condition पूरी हो जाएंगी तो उस creator की कमाई सुरू हो जाएगी फिर उसकी मेहनत से वो जितना चाहे कमाये ।
ये सब मैँ इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि मुझे कुछ दिन पहले brain tumour हो गया था तो मैं ऑपरेशन से पहले ये सोच रहा था के मैंने समाज के लिए क्या किया है लोगों के लिए क्या किया है ।
मुझे कोई क्यूँ याद रखेगा मरने के बाद , क्या फायदा हुआ क्योंकि मुझे जितनी भी थोड़ी बहोत Knowledge है उस से लोगों को कुछ सीखा सकूँ ।
लोगों के जीवन को बेहतर सिर्फ पैसा बना सकता है ओर भी बहोत सी चीजे है जिनसे इंसान का जीवन बेहतर बन सकता है पर पैसा सबसे Main चीज है ।
मैं लोगों की कमाई को बढ़कर उनको कुछ एक्स्ट्रा कमाने मे मदद कर सकता हूँ इसीलिए ये प्लेटफॉर्म बनाया गया है ।